उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2018
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2018
1) उत्तराखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसँख्या वृद्धि वाला जिला कौन सा है – उधमसिंह नगर
2) उत्तराखण्ड में 2011 के अनुसार कुल कितनी प्रतिशत साक्षरता है – 79.63 %
3) उत्तराखण्ड में 0 -6 वर्ष तक के शिशिओं की कुल कितनी जनसँख्या है – 13,28 ,844
4) उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है- हरिद्धार 817
5) उत्तराखण्ड में न्यूनतम घनत्व वाला जिला कौन सा है – उत्तरकाशी 41
6) उत्तराखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है – देहरादून (85.24%)
7) उत्तराखण्ड में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है –उधमसिंह नगर (74.44%)
8) उत्तराखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है – हरिद्धार 879
9) उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है –रुद्रप्रयाग (94.97%)
10) उत्तराखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है – हरिद्धार (82.36%)
11) उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है – देहरादून (79.61%)
12) उत्तराखण्ड में न्यूनतम महिला साक्षरता ;वाला जिला कौन सा है – टिहरी गढ़वाल (61.77%)
13) उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है – देहरादून
14) उत्तराखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या कितनी है – 254
15) उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिक्षा के दो प्रमुख केन्द्र कौन से थे – बद्रिकाश्रम एवं कण्वाश्रम
16) उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है – haldwani (नैनीताल )
17) उत्तराखण्ड में दून विश्वविध्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई – 2004
18) राज्य में 2004 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहा की गयी थी – ऋषिकेश
19) उत्तराखण्ड में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा )का मुख्यालय कहा स्थित है – अल्मोड़ा
20) उत्तराखण्ड विधुत निगम का गठन कब किया गया – अप्रैल 2001
21) उत्तराखण्ड में कागज उध्योग का मुख्य केन्द्र कह स्थित है – उधमसिंह नगर
22) उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया – जुलाई 1988
23) उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया – जुलाई 1988
24) उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है – गढवाल मण्डल
25) उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध स्थल गंगोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर है – राजमार्ग संख्या 108
26) उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कब शुरू की गयी थी – 1884
27) उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कहा से कहा तक बिछाई गयी थी – किच्छा से काठगोदाम
28) उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन किस स्थान पर है – टनकपुर (चंपावत )
29) उत्तराखण्ड में सबसे पुरानी सूती वस्त्र इकाई कहा स्थित है – काशीपुर (उधमसिंह नगर )
30) उत्तराखण्ड में गोरी देवी कन्या धन योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाती है – 25 हजार रुपए
31) उत्तराखण्ड में सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है – पिथौरागढ़
32) उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए किस वर्ष आंदोलन किया गया – 1977
33) कुमाऊँ का पहला जिला कौन सा बना – गढ़वाल (वर्ष 1839 में )
34) उत्तराखण्ड में लोहारीनाग पाला जल विधुत परियोजना किस नदी पर है – भागीरथी नदी पर
35) उत्तराखण्ड में उत्यासू बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है – अलकनंदा
36) उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कब शुरू हुआ – 1884
37) उत्तराखण्ड में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया – कालागढ
38) उत्तराखण्ड में सबसे पहली वन पंचायत नियमावली किस वर्ष बनी – 1931
39) उत्तराखण्ड में जड़ी- बूटी शोध संस्थान स्थित है – गोपेश्वर
40) उत्तराखण्ड में नया लोकायुक्त कानून किस वर्ष बना – नवम्बर 2011
41) उत्तराखण्ड में मूल्य वर्धित कर (VAT )किस वर्ष लागु किया गया था – 1 अप्रैल 2005
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment