उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2018

No comments
1)     उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है – 1 (एक)
2)     उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्विविधालय की स्थापना किस वर्ष की गयी – 1973
3)     उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी- 1916
4)     उत्तराखण्ड में गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया – 1515 ई में
5)     उत्तराखण्ड में डिबेटिंग क्लब की स्थापना किस वर्ष की गयी थी  1870
6)     गाँधी जी ने गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा वर्ष की  16 -24 अकटूबर (1929
7)     उत्तराखण्ड में रूपकुण्ड ताल किस जिले में स्थित है – चमोली
8)     उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर अंडाकार है  भेँकताल
9)     उत्तराखण्ड में विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी -1993
10)  राज्य में बेलीडान की खेती कुमाऊँ क्षेत्र में कब शुरू की गई थी – 1903 में
11)  उत्तराखण्ड में समन्वित डेयरी विकास परियोजना कब शुरू की गयी थी – 2002 -2003 में
12)  उत्तराखण्ड में कौन सी नदी रूपिन -सुपिन हिमनद से निकलती है  टोंस नदी
13)  उत्तराखण्ड में श्री-ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल के नेतृत्व में दिल्ली में पृथक राज्य की मांग हेतु प्रदर्शन किस वर्ष किया गया – 1968
14)  उत्तराखण्ड में क्रान्ति दल का विभाजन किस वर्ष हुआ था – 1987 में
15)  उत्तराखण्ड में सुसवाकिसकी सहायक नदी है  सौंग नदी
16)  रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है – 600 किमी
17)  युगवाणी समाचार पत्रिका देहरादून से किस वर्ष शरू किया गया – 1941 में
18)  उत्तराखण्ड में खटीमा काण्डकिस वर्ष हुआ था – 1994
19)  उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर पंचभुजाकार है – नल दमयंती ताल
20)  उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है – लिंगताल
21)  उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वनक्षेत्र किस जिले में स्थित है  पौड़ी


No comments :

Post a Comment