मुहावरे और उनके अर्थ

No comments
इधर कुआ उधर खाई।
अर्थ
(1) हर तरफ परेशानी होना।


 इन्सान की शक्ल में शैतान।
अर्थ-
(1) ऊपर से भला प्रतीत होना अन्दर मैला रखना।


इलाज से बचाव अच्छा।
अर्थ-
(1) उपचार करना पड़े इससे पहले ही बचाव करना बेहतर रहता है।


 इस हाथ दे उस हाथ ले।

अर्थ
(1) अपना कार्य तुरन्त पूर्ण करो।


 इज्जत खाक में मिला देना।
अर्थ-

(1) अपराधिक कार्यों से परिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचना।

 इधर-उधर की लगाना।
अर्ध-
(1) झूठी बातें करना।
(2) चुगलखोर होना।

 इतमीनान की सांस लेना।
अर्थ

(1) कार्य पूर्ण होने पर शान्ति महसूस करना।


 इज्जत पर आंच आना।
अर्थ-

(1) अपमानित होने की स्थिति उत्पन्न हो जाना।


इज्जत मिट्टी में मिलाना।

अर्थ

(1) बेइज्जती करा देना।
(2) गलत कार्यों में फंस जाना।

इतना सा मुंह रह जाना।
अर्थ
(1) बहुत छोटा महसूस करना।


मुहावरे: जल में रहकर मगरमच्छ से बैर।
अर्थ-
(1) पास में रहकर खतरनाक व्यक्ति से दुश्मनी रखना।


मुहावरे: जब तक सांस, तब तक आस

अर्थ-
(1) आखिरी समय तक आशा न छोड़ना।


मुहावरे : जब बाढ़ ही खेत को खाने लगे।
अर्थ
(1) रखवाला ही नुकसान करने लगे।

मुहावरे :जलेबी की रखवाली कुतिया।

अर्थ (1) चोर को चौकीदारी सौंपना।

खाक छानना।
अर्थ
(I) बेकार इधर-उधर भटकते रहना

गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ
(1) पुरानी बातों का बखान करना

गुदड़ी के लाल।

अर्थ-
(1) गरीब के घर होनहार पैदा होना।

गागर में सागर भरना।

अर्थ-
 (1) कम शब्दों में ज्यादा कहना।


गनीमत हो जाना।
(1) ज्यादा नुकसान न होना।

गोबर गणेश।
अर्थ –
(1) बहुत ज्यादा सीधा होना।

घर का भेदी लंका ढावे।
अर्थ
(1) रहस्य को जानने वाला सर्वनाश कर सकता है।


घास न डालना।
(1) ठीक स बात न करना
प्रयोग – महेश ने अपना काम निकल जाने पर श्याम को घास डालनी भी बन्द कर दी।

घोड़े पर सवार रहना।
अर्थ
(1) चैन से न बैठना।

प्रयोग – सुरेश की आदत में यह शामिल हो चुका है कि वह हर समय घोड़े पर सवार रहता है।



मुहावरा – अन्धे की लाठी।

अर्थ –

(1) किसी का एक अकेला ही सहारा होना।
प्रयोग – श्रवण कुमार अपने अन्धे मातापिता के लिए अन्धे की लाठी था।

मुहावरा – अक्ल पर पत्थर पड़ना।

अर्थ – (1) सोचसमझकर किसी कार्य को न करना।
प्रयोग – अरूण की अक्ल पर पत्थर पड़ गये थे जो उसने अपने साझीदार
को अलग कर दिया, जिससे उसका व्यापार चौपट हो गया।

मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना।

अर्थ –

(1) किसी भी तरह अपना काम निकालना।
प्रयोग – लुभावने वायदे करके नेताजनता से अपना उल्लू सीधा करके
चलते बनते हैं।



मुहावरा – अगूठा दिखाना।

अर्थ –

(1) वक्त पर मुकर जाना।
प्रयोग – मनीश हमेशा अनिल के बुरे वक्त में मददगार बना रहा परन्तु जब
मुनीश को मदद की जरूरत पड़ी तो अनिल ने इन्कार करके उसे
अंगूठा दिखा दिया।

मुहावरा – अगिया बेताल होना।


अर्थ –

(1) बिना बात गुस्सा होना।

प्रयोग – कुछ लोग अपनी कमियां या गलती सुनकर अगिया बेताल हो उठते हैं।

मुहावरा – अमानत में खयानत।
अर्थ –

(1) किसी का दिया माल वापस न करना।

प्रयोग – अशोक व्यापार के सम्बन्ध में बाहर गया तो अपना व्यवसाय नरेन्द्र
को सौंप गया तो उसने उसके व्यवसाय पर कब्जा जमाकर अमानत
में खयानत कर दी।

मुहावरा – आँखें चार होना।
अर्थ –

(1) किसी से नैन लड़ जाना।

अरूण तथा अंजू जिस समय आमनेसामने पड़े तो उनकी आंखें
चार हो गयीं तथा वे विवाह के मे बंध गये।

मुहावरा – अन्धों में काना सरदार। बन्धन
अर्थ –

– (1) मूर्यों में अकलमंदी दिखाने वाला।
(2) मूर्स को सलाह देना वाला।



मुहावरा – अन्धे के हाथ बटेर लगना।

अर्थ –
(1) बैठेबिठाये किसी काम का बन जाना।

गयीश – विकास हमेशा ठलुआ घूमता था, अचानक उसकी लाटरी निकल
आयी परन्तु हमेशा अन्धे के हाथ बटेर नहीं लगती।

मुहावरा – अपने मुंह मियां-मिट्लू बनना।

अर्थ –

(1) अपने मामूली प्रयास का बड़ा बखान करना ।

प्रयोग – नाकारा विनोद इतना बड़बोला है कि वह अपने मुंह मियां मिल
बनता रहता है जबकि सभी उसकी असलियत को जानते हैं।

मुहावरा – अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना।

अर्थ –

(1) जानते हुए भी अपना काम खराब कर लेना।

प्रयोग – अपने अच्छे चलते व्यवसाय के साथ दूसरा व्यवसायजिसका
अनुभव भी नहीं था में पैसा लगाकर अरूण ने अपने पैरों पर आप
कुल्हाड़ी मार ली। उसके दोनों व्यवसाय चौपट हो गये।

मुहावरा – अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना।

अर्थ –

(1) मूर्खता भरे काम करना।

दूसरों के ऊपर लेना
प्रयोग – विकास अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरता है। पड़ौसी के झगड़े में
अपने आपको फसा लिया।

मुहावरा – अन्धा क्या चाहे, दो आँखअर्थ –

(1) किसी का कार्य पूर्ण हो जाना ।

– महावरे एवं

प्रयोग – कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वे किसी के झगड़े को इधर
उधर की बातें करके, आग में घी डालने का काम करते हुए, बढ़ा
देते हैं।

मुहावरा – आस्तीन का साँप।

अर्थ ‘ –
(1) मित्र का विश्वासघाती होना।

प्रयोग – अशोक ने अपने मालिक के व्यवसाय के सारे राज किसी दूसरे
व्यवसायी को बताकर यह साबित कर दिया कि वह आस्तीन का
साप था।

मुहावरा- आसमान सिर पर उठाना।

अर्थ ‘ –

(1) बिना बात हंगामा करना ।
प्रयोग – कुछ लोग मामूली बात को तूल देकर आसमान सिर पर उठा लेते

मुहावरा – आकाश-पाताल का अन्तर।
अर्थ – (1) एक का अत्याधिक धनवान तथा दूसरे का अत्याधिक
गरीब होना।

प्रयोग भारत को आजादी प्राप्त होने के समय की तथा वर्तमान समय
– की प्रगति में आकाश-पाताल का अन्तर है।

मुहाव- आकाश से बातें करना।
अर्ध

(1) बहुत बड़ीबड़ी बातें करना।

प्रयोग – अरुण ने थोड़े समय में ही इतनी प्रगति की है कि वह आकाश
से बातें करता प्रतीत होता है।

मुहावरा – आनन-फानन में ।
अर्थ –
(1) तुरन्त किसी कार्य को करना।
मुहावरा – आगे नाथ न पीछे
अर्थ –

(1) आगेपीछे कोई न होना ।
प्रयोग – रमेश को ज्यादा मेहनत करने की क्या जरूरत है? उसके आगे नाथ
न पीछे पघा।
मुहावरा – आ बैल मुझे मार।
अर्थ –
(1) बिना मतलब दूसरों के मामलों में पड़ना ।
प्रयोग – विशाल दूसरों के मामलों में पड़कर और नुकसान उठाकर यह साबित
करता है कि आ बैल मुझे मार।

मुहावरा – आंखों का तारा।
अर्थ –
(1) बहुत ज्यादा लाडला होना।
प्रयोग – भगवान् श्रीराम प्रजा की आँखों के तारे थे ।

मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना।

अर्थ –

(1) धोखा दे जाना।
मुहावरा – आंखों पर पर्दा पड़ना।
अर्थ –
(1) किसी के झांसे में आ जाना।

प्रयोग – ऊँचे व्याज के लालच में फंसकर लोगों की आँखों पर ऐसा पर्दा
पड़ा कि वे अपनी जीवनभर की कमाई डूबो बैठे।

मुहावरा – आंखों का कांटा होना ।

अर्थ –
(1) किसी से जलन होना ।
प्रयोग – भ्रष्ट अफसरों का भण्डाफोड़ करने से दिनेश उनकी आँखों का
काटा बन गया।

मुहावरा – आँखों के आगे अंधेरा छाना।

अर्थ –
(1) भविष्य बर्बाद होता दिखाई देना ।
प्रयोग – महात्मा गाँधी की हत्या के बाद लोगों की आँखों के आगे अँधेरा
छा गया था।
मुहावरा – आंख दिखाना।

अर्थ
(1) भयभीत करना ।

प्रयोग – सुरेश ने महेश से जब अपने रुपये लौटाने को कहा तो उसने आंखें
दिखानी शुरू कर दीं।

मुहावरा – आंखों में सुअर का बाल होना।
अर्थ
(1) किसी का लिहाज न करना।

प्रयोग – रमेश के विषय में यह सभी जानते हैं कि उसकी आंखों में सुअर का बाल है
मुद्दावरा – आंखें फटी रह जाना।

अर्थ –
(I) आश्चर्यचकित रह जाना।
प्रयोग – विशाल को पढ़ाई से मुंह चुराने वाला समझा जाता था परन्तु जब
उसको हाईस्कूल में उच्चतम स्थान प्राप्त किया तो सभी की आंखें
फटी रह गयीं।

No comments :

Post a Comment